वाराणसी
संत अतुलानंद स्कूल में CBSE क्लस्टर-V टेबल टेनिस चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज़
वाराणसी। हरहुआ स्थित संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर में सीबीएसई के तत्वावधान में आयोजित क्लस्टर-V टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ सोमवार को भव्य समारोह के साथ हुआ।

उद्घाटन समारोह में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने ध्वजारोहण और मशाल प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागतगान से हुई, जिसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। भगवान शिव को समर्पित विशेष समूह नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर कक्षा 9वीं की छात्रा नित्या सिंह ने सभी खिलाड़ियों को निष्पक्ष खेल भावना और नियमों के पालन की शपथ दिलाई।विद्यालय की निदेशिका डॉ. वंदना सिंह और प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से सहयोग की अपील की। उन्होंने विश्वास जताया कि तीन दिवसीय आयोजन खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न होगा।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण खेल भावना होती है, जो जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
प्रारंभिक मुकाबलों में अंडर-14 ब्वॉयज कैटेगरी में सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा लहरतारा, सनबीम वरुणा, सेंट्रल अकैडमी झूंसी प्रयागराज, सनबीम सनसिटी, सनबीम सारनाथ, जे.बी. अकैडमी अयोध्या और सनबीम इंग्लिश स्कूल लंका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।वहीं अंडर-14 गर्ल्स कैटेगरी में सेंट जोसेफ स्कूल सोनभद्र, सनबीम सनसिटी, सनबीम अन्नपूर्णा लहरतारा और जे.बी. अकैडमी अयोध्या सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
अंडर-17 गर्ल्स कैटेगरी में सेकंड राउंड के लिए सनबीम वरुणा, अन्नपूर्णा लहरतारा, देव पब्लिक स्कूल अनपरा, जे.बी. अकैडमी अयोध्या, जीडी गोयनका गोरखपुर, सनबीम सनसिटी, आर्यन इंटरनेशनल वाराणसी और सेंट जोसेफ स्कूल शक्तिनगर ने क्वालीफाई किया है।
