मिर्ज़ापुर
संगठन मजबूती और 2027 चुनाव की तैयारियों पर बसपा की समीक्षा बैठक संपन्न
मिर्जापुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्वावधान में आज मिर्जापुर जिला स्तरीय कमेटी और पांचों विधानसभा कमेटियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक डांगर रविदास मंदिर में पूर्व विधायक सूर्यभान जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत में मुख्य अतिथि, बसपा मिर्जापुर मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी माननीय अमरेन्द्र बहादुर भारती और मुख्य प्रभारी मा. जगरनाथ पाल ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अपने संबोधन में अमरेन्द्र बहादुर भारती ने बसपा की विचारधारा को विस्तार से समझाया और पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी की “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” नीति के तहत किए गए जनकल्याणकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार ने अपने शासनकाल में सभी जाति, धर्म और वर्गों के कल्याण के लिए नीतियां बनाई थीं, जिनका प्रभाव समाज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को सचेत रहने और विरोधी पार्टियों की साजिशों से सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज कई राजनीतिक दल केवल दिखावे के लिए बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर और संविधान की बात कर रहे हैं, लेकिन असल में उनकी नीतियां दलित, पिछड़े और शोषित समाज के खिलाफ हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बहुजन समाज के अधिकारों और सम्मान की असली संरक्षक सिर्फ बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती हैं, जिन्होंने अपने चार कार्यकालों में संविधान की मूल भावनाओं को लागू किया और बसपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाया।
मुख्य वक्ता माननीय कमला जगरनाथ पाल ने अपने भाषण में कहा कि बहन मायावती जी सिर्फ बहुजन समाज ही नहीं, बल्कि पूरे सर्वजन समाज की पहचान और भारत की ‘आयरन लेडी’ हैं। उन्होंने कहा कि जो भी उनके नेतृत्व और संघर्ष को गलत नजर से देखेगा, उसे जनता जवाब देगी। उन्होंने कांग्रेस से मांग की कि यदि उनमें नैतिकता बची है तो उदित राज को पार्टी से निकालें और उसके खिलाफ कार्रवाई करें।
मंडल प्रभारी गुड्डू राम ने कहा कि यदि समाज चाहता है कि बहन-बेटियों की सुरक्षा बनी रहे, युवाओं को रोजगार मिले, बुजुर्गों को उचित इलाज मिले और संविधान का सही तरीके से पालन हो, तो 2027 में बसपा की सरकार बनाना अनिवार्य है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से तन-मन-धन से पार्टी को मजबूत करने की अपील की।
इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार भारती ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राईन, दीपू तिवारी, ननकू पाल, चंद्रबली, अवध नारायण विश्वकर्मा, राजकुमार गौतम, अविनाश कुमार, राजू बिंद, महेंद्र भारती, रामसागर राव, रमाशंकर बौद्ध, आचार्य गणेश, नंदलाल मौर्य, रामजीत, सुरेंद्र मौर्य, राकेश पटेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।