वाराणसी
संकल्प अन्नक्षेत्र द्वारा हरिश्चन्द्र बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं में अल्पाहार का वितरण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में शनिवार को मैदागिन स्थित श्री हरीश चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं में अल्प आहार का वितरण किया गया.
इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया कि हमारा प्रयास है कि संकल्प अन्नक्षेत्र का विस्तार करते हुए ज्यादा से ज्यादा जनमानस को जोड़कर इसका लाभ उन तक पहुंचाया जाए. इसी निमित्त छात्राओं को अल्पाहार तहरी, बुँदिया, नमकिन आदि वितरित किया गया. इस दौरान प्रधानाचार्या डा.प्रियंका तिवारी व प्रिया कुश्वाहा का विशेष सहयोग रहा.
इस अवसर पर हरीश अग्रवाल (प्र बंधक, हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज मैदागिन), विष्णु जैन, लव जी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सोरा कुआं ), शिवम अग्रवाल “गणेश”, शोभित अग्रवाल, रविमोहन अग्रवाल (अंशु), अमित श्रीवास्तव, मनीष, भईयालाल आदि का विशेष सहयोग रहा।