वाराणसी
श्री श्री 1008 मां शीतला का वार्षिक श्रृंगार और भंडारा धूमधाम से सम्पन्न

वाराणसी। सावन मास के पावन अवसर पर काशीराम आवास परिसर में इस वर्ष भी सुधीर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा श्रद्धापूर्वक श्री श्री 1008 मां शीतला का वार्षिक श्रृंगार एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 19 जुलाई को ट्रस्ट की ओर से अदलपूरा स्थित माता शीतला धाम तक श्रद्धालुओं की पदयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।
यात्रा के समापन पर 22 जुलाई को विशाल भंडारा हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह आयोजन अब केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और आस्था का प्रतीक बन गया है।
हर साल इसमें भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। कार्यक्रम में नारद यादव, पप्पू, किरण देवी, पंकज, धीरज समेत कई श्रद्धालुओं ने अपनी सहभागिता दी। आयोजन की सफलता में ट्रस्ट के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा।पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिला।