गाजीपुर
श्री राम के जयकारों से गूंजा मुहम्मदाबाद

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। सनातनी नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर मुहम्मदाबाद नगर में श्री राम शोभा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में दोपहिया वाहन यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरा नगर भगवा रंग में रंगा नजर आया और हर गली-मोहल्ले में “जय श्री राम” के गगनभेदी जयकारों की गूंज सुनाई दी।
श्री राम शोभा यात्रा की शुरुआत नगर के प्राचीन नागा बाबा हनुमान मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुई। यहां से यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकली। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ इसमें भाग लिया। शोभा यात्रा शाहनिन्दा पुलिस चौकी, सदर रोड, तहसील, फाटक, नवापुर मोड़, पावर हाउस, लाठी मोड़, शहीद पार्क, वकील बाड़ी और ईदगाह रोड से होकर गुजरी और भव्य समापन हुआ।
यात्रा के दौरान नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया। श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। पूरी शोभा यात्रा में भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों और धार्मिक गीतों ने समां बांध दिया। नगर के प्रमुख चौक-चौराहों को भगवा पताकाओं और फूलों से सजाया गया था। श्रद्धालु रामभक्ति में लीन होकर पूरे नगर में सनातनी परंपरा की भव्यता का प्रदर्शन कर रहे थे।
इस शोभा यात्रा में नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। प्रमुख रूप से श्री नारायण राय, डॉ. शशांक शेखर, अमित, रामजी गिरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इन सभी ने शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया और सनातनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
शोभा यात्रा के सफल समापन के बाद श्री नारायण राय ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट करने का अवसर है बल्कि समाज में भाईचारे और एकता का भी संदेश देती है। आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस परंपरा को और भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया।
इस ऐतिहासिक शोभा यात्रा ने पूरे नगर को भक्तिमय बना दिया और एक बार फिर यह सिद्ध किया कि सनातनी परंपरा का गौरव आज भी नगरवासियों के हृदय में जीवंत है।