गाजीपुर
श्री महंथ रामाश्रय दास कॉलेज में छात्रों ने पढ़ा साइबर सुरक्षा का पाठ

भुड़कुड़ा (गाजीपुर)। श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुड़कुड़ा के अंग्रेजी विभाग में साइबर क्राइम जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणिज्य संकाय के वरिष्ठ आचार्य प्रो. शिवानन्द पाण्डेय ने किया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट ने जहाँ जीवन को आसान और सुविधाजनक बनाया है, वहीं अपराध का नया स्वरूप भी जन्म दिया है जिसे हम साइबर क्राइम कहते हैं। कंप्यूटर, मोबाइल और डिजिटल नेटवर्क के जरिए होने वाली ठगी, निवेश धोखाधड़ी, फर्जी कॉल और ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम आज आम समस्या बन चुके हैं।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष व एनसीसी अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि साइबर अपराध केवल आर्थिक नुकसान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह निजता और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर चुनौती बनते जा रहे हैं। सोशल मीडिया अपराध और साइबर बुलिंग युवाओं में तनाव और अवसाद को जन्म दे रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर साइबर आतंकवाद और डेटा चोरी आंतरिक सुरक्षा पर असर डाल सकते हैं। उन्होंने तकनीकी जागरूकता और सतर्कता को ही इसका सबसे बड़ा बचाव बताया। मजबूत पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, संदिग्ध ईमेल से बचाव और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की सलाह दी।
तृतीय सत्र में विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया गया और साइबर अपराध से बचाव के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा हुई। समापन सत्र में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि जैसे-जैसे तकनीक विकसित हो रही है, वैसे-वैसे साइबर अपराध भी नए रूप ले रहे हैं। इसलिए समाज, सरकार और हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है कि जागरूकता के माध्यम से सुरक्षा का वातावरण तैयार करें और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाया जाए।