गाजीपुर
श्री बाला जी स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट हाउस का भव्य उद्घाटन

सेवराई (गाजीपुर)। श्री बाला जी रेस्टोरेंट एण्ड स्वीट्स हाउस का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मां कामाख्या मंदिर समिति के अध्यक्ष जन्मेजय सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मां कामाख्या धाम मंदिर के मुख्य पुजारी आकाश राज तिवारी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष जन्मेजय सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर यह जानकारी साझा की गई कि अभी तक मां कामाख्या धाम मंदिर परिसर में मिष्ठान एवं नास्ता की ऐसी दुकानें नहीं थीं। जिसके कारण दूर-दराज एवं क्षेत्र के लोग अच्छी गुणवत्ता के मिष्ठान एवं नास्ता पाने के लिए गहमर या भदौरा, लगभग छह किलोमीटर दूर जाना पड़ता था।
इन व्यवस्थाओं को देखते हुए इस रेस्टोरेंट एवं मिष्ठान को बाला जी द्वारा खोला गया है। यहाँ आने पर हर समान में गुणवत्ता एवं गुणवत्तायुक्त व्यंजन उपलब्ध होंगे। साथ ही, महिलाओं के लिए अलग से केबिन व बाथरूम–शौचालय तथा पुरुष वर्ग के लिए अलग बाथरूम और शौचालय की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी को कोई असुविधा महसूस न हो।
यह मंदिर परिसर का पहला स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट है, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। महिलाओं की परेशानियों पर विशेष ध्यान देते हुए यह सुविधा बनाई गई है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र सहित अन्य जिलों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया था, तथा सभी आगंतुकों के लिए जलपान एवं नास्ता की उचित व्यवस्था की गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों में प्रेम तिवारी, हेराम सिंह, विपुल उपाध्याय, यूनियन बैंक भदौरा के मैनेजर, मृत्युंजय सिंह करहिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और उन्होंने उद्घाटन पर बधाई दी।