वाराणसी
श्री काशी विश्वनाथ : सख्त आदेश के बाद भी गर्भगृह में हो रहे दर्शन

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर सख्त प्रतिबंध लगाने से भक्तों में नाराजगी है। बुधवार को प्रतिबंध सख्ती से लागू किया गया, लेकिन गुरुवार को कुछ लोगों ने गर्भगृह में प्रवेश कर स्पर्श दर्शन कर लिया। जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो नियमित श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया।
गुरुवार भोर में जब भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे, तो स्पर्श दर्शन न मिलने पर उन्होंने दक्षिणी द्वार के सामने धरना शुरू कर दिया। अधिकारियों के समझाने और आश्वासन के बाद वे शांत हुए।
मंदिर प्रशासन ने मंगलवार से स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें किसी वीआईपी या अधिकारी को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन गुरुवार को सुबह 11:05 बजे और 11:25 बजे दो बार कुछ लोगों को गर्भगृह में प्रवेश कर स्पर्श दर्शन कराया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।