वाराणसी
” श्री काशी विश्वनाथ धाम से नमामि गंगे ने जगाई मतदान की अलख “
” आपका मतदान लोकतंत्र की जान “
” सब मिलकर मतदान करेंगे, स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करेंगे “
” लोकतंत्र का यह आधार , वोट कोई न हो बेकार “
वाराणसी| ‘ सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ‘ , ‘ हम सब ने यह ठाना है, शत-प्रतिशत मतदान कराना है’ , ‘ मतदान हमारा है अनमोल, नहीं है इसका कोई मोल’ , ‘ सब मिलकर मतदान करेंगे स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करेंगे’, ‘लोकतंत्र का यह आधार , वोट कोई न हो बेकार,’लोकतंत्र का महापर्व है मतदान , सब मिलकर बढ़ाओ काशी की शान, जैसे मतदान को जागरूक करते नारे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर गूंजते रहे । लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नमामि गंगे के सदस्य काशी विश्वनाथ धाम के बाहर राष्ट्रध्वज और मतदान के लिए जागरूक करती तख्तियों के साथ उतर पड़े थे । इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र से सदस्यों ने शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया । बड़े हों या जवान सभी करें मतदान के लिए जागरूक करते हुए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारे पास मतदान के रूप में सुअवसर है उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का । आइए हम एक ऐसी सरकार का चयन करें जो राष्ट्रीय सुरक्षा को बल देने वाली हो, जो बिजली-सड़क-पानी की अच्छी व्यवस्था देने वाली हो, जिस पर माताओं बहनों को विश्वास हो सके, जो किसानों की चिंता कर सके । गरीबों की सुध ले सके । हमें ऐसी सरकार चुननी है जो हमारी राष्ट्रीय, सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं धार्मिक विरासत का सम्मान करने व उसे आगे बढ़ाने वाली हो एवं जिसका नेतृत्व सक्षम, कर्मठ एवं इमानदार हो । आयोजन प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , रश्मि साहू, पुष्पलता वर्मा, प्रीति जायसवाल, भावना गुप्ता, रेनू जायसवाल रेखा विश्वकर्मा, मधु श्रीवास्तव , मुक्ता सलूजा, हर्षा नाथानी, पूजा मौर्या, लवली सेठ, आरती गुप्ता आदि शामिल रहे ।