वाराणसी
श्री अग्रसेन कन्या पी .जी.कॉलेज में खादी महोत्सव का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: श्री अग्रसेन कन्या पी .जी. कॉलेज ,वाराणसी में भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा खादी महोत्सव के अंतर्गत वकृत्व प्रतियोगिता का आयोजन गांधी अध्ययन केंद्र एवं राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में वकृत्व प्रतियोगिता का आयोजन “वोकल फाॅर लोकल फाॅर ग्लोबल : आत्मनिर्भर भारत का मंत्र”विषय पर किया गया। कार्यक्रम में गांधी अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो आकाश ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन से पूरा ब्रिटिश साम्राज्य हिल गया था। आज पुनः इस बात की आवश्यकता है कि हम अपने स्थानीय उत्पादन को उच्चतम स्तर प्रदान करें एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसका बाजारीकरण करें। कार्यक्रम में अनेक छात्राओं ने प्रतिभाग किया और आत्मनिर्भर भारत के मार्ग को और बेहतर बनाने हेतु अपने सुझाव दिए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा प्रिया यादव, द्वितीय स्थान श्वेता गौड एवं तृतीय स्थान शिवांगी श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ पूनम राय एवं डॉ बंदनी ने निभायी। राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो अर्चना सिंह ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम का संचालन डॉ निशा पाठक ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सोनम चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनेक प्रवक्तागण एवं छात्राएं उपस्थित रही।