वाराणसी
श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में विश्व ओजोन दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, बुलानाला परिसर में आज यानी मंगलवार को जंतु विज्ञान विभाग एवं पर्यावरण क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जंतु विज्ञान विभाग की डॉ. शिवानी सिंह ने ओजोन परत के इतिहास, वर्तमान स्थिति, इसके वैज्ञानिक महत्व, क्षरण के कारणों और संरक्षण के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से औद्योगिक प्रदूषण, हानिकारक गैसों के उत्सर्जन और मानवजनित गतिविधियों से ओजोन परत को होने वाले नुकसान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
उनकी प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों को जागरूक किया बल्कि सभी को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित भी किया। इन गतिविधियों में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समुदाय को ओजोन परत की सुरक्षा के लिए प्रेरित करने का सार्थक संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन भी उन्हीं द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डॉ. शुभा सक्सेना, डॉ. विनोद कुमार उपाध्याय, डॉ. विभा अग्रवाल, डॉ. पिंकी त्रिपाठी, डॉ. वंदना पाण्डेय, डॉ. अंजु अग्रवाल सहित छात्राएं उपस्थित रही।