वाराणसी
श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में रेंजर्स टीम को निपुण प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, परमानंदपुर परिसर में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने महाविद्यालय की इंदिरा रेंजर्स टीम को निपुण प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रेंजर्स का यह प्रशिक्षण न केवल ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना को प्रबल करता है, बल्कि शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, भावात्मक और आध्यात्मिक विकास की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने रेंजर्स छात्राओं को अनुशासन के साथ देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में रेंजर्स जिला संगठन कमिश्नर रामेश्वरी वर्मा, जिला ट्रेनिंग काउंसलर शकीला खातून, रेंजर्स प्रभारी डॉ. साधना यादव तथा सह-प्रभारी मेनका सिंह मौजूद रहीं। मीडिया प्रभारी डॉ. श्रृंखला ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।