Connect with us

वाराणसी

श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में गणेश पूजन के साथ नए सत्र का शुभारंभ

Published

on

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, बुलानाला परिसर में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आरंभ गणेश पूजन के साथ किया गया। प्रथम दिन का शुभारंभ सकारात्मक ऊर्जा के वातावरण में हुआ।

भगवान गणेश और मां सरस्वती की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, मंत्रोच्चारण, हवन व पुष्प अर्पण के साथ विधिवत पूजन संपन्न हुआ। छात्राओं द्वारा गणेश वंदना और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।

प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गणेश जी किसी भी शुभ कार्य में प्रथम पूज्य होते हैं। वे बुद्धि, ज्ञान और विवेक के प्रतीक हैं, वहीं मां सरस्वती शिक्षा की देवी हैं। अतः सत्र का आरंभ इन दोनों की पूजा से करना हमारी परंपरा का हिस्सा है, जिससे विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्राप्त होता है।कॉलेज के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ‘लायन’ ने कहा कि गणेश जी की कृपा से महाविद्यालय निरंतर प्रगति करे, यही हमारी कामना है।

Advertisement

प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल एवं सहायक मंत्री डॉ. रूबी शाह ने भी हवन में भाग लिया और सभी को सत्रारंभ की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधन टीम से श्रीमती रचना अग्रवाल सहित प्रो. आभा सक्सेना, प्रो. अनीता सिंह, प्रो. दुष्यंत सिंह, डॉ. मृदुला व्यास, डॉ. आकृति मिश्रा, डॉ. सरला सिंह, डॉ. नंदिनी पटेल, डॉ. सोनम चौधरी, डॉ. सुधा यादव, डॉ. सुमन सिंह, डॉ. श्रृंखला, डॉ. वंदनी, डॉ. दुर्गा गौतम, डॉ. शोभा प्रजापति, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. वेणु वनिता, डॉ. दिव्या पाल समेत अनेक शिक्षक, कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित रहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa