वाराणसी
श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में शिक्षा पर विचार गोष्ठी

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, परमानंदपुर परिसर में अरविंद अध्ययन केंद्र की ओर से “अरविंद की शिक्षा दृष्टि और आज का युवा” विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अरविंद और माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।कॉलेज की प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
उन्होंने विषय स्थापना करते हुए कहा कि अरविंद की समग्र शिक्षा मन, मस्तिष्क और आत्मा को सशक्त बनाते हुए व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास करती है तथा उसमें ज्ञान, चरित्र और संस्कृति को जाग्रत करती है।मुख्य वक्ता प्रो. अखिलेश सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अरविंद ने शिक्षार्थी को शिक्षा का केंद्र माना।
शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का साधन नहीं है, बल्कि यह शिक्षार्थी के सर्वांगीण विकास और दिव्य चेतना से जुड़ाव का माध्यम है। इसे उन्होंने मानस से अतिमानस तक की यात्रा बताया।
गोष्ठी का संचालन केंद्र की सह-समन्वयक डॉ. उषा बालचंदानी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आभा सक्सेना ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो. दुष्यंत सिंह, डॉ. कुमुद सिंह, डॉ. सुमन सिंह, डॉ. सरला सिंह, डॉ. सोनम चौधरी, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. दुर्गा गौतम, डॉ. सुधा यादव सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।