गाजीपुर
श्रीराम की राजगद्दी के साथ सम्पन्न हुआ भितरी की ऐतिहासिक रामलीला

विशाल मेले में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालु भावविभोर
गाजीपुर। भितरी कस्बे में श्रीरामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित ऐतिहासिक रामलीला का समापन भव्यता के साथ हुआ। इस अवसर पर आयोजित विशाल मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक शामिल हुए। वातावरण भक्तिमय रहा और जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और पवनपुत्र हनुमान की भावपूर्ण झांकी प्रस्तुत की। मंच पर जब प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक (राजगद्दी) हुआ तो दर्शक तालियों और जयघोष से झूम उठे। यह दृश्य देखकर उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो गया।
कार्यक्रम की देखरेख समिति के पदाधिकारियों ने की। अध्यक्ष: डॉ. धर्मेंद्र नाथ पांडेय, प्रबंधक: डॉ. बुधिराज प्रसाद, कोषाध्यक्ष: माता प्रसाद मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही। भितरी चौकी प्रभारी बसुदेव प्रसाद अपने हमराहियों के साथ लगातार मुस्तैद रहे, जिससे मेले और रामलीला मंचन में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।
भक्ति और आस्था से ओत-प्रोत वातावरण में लोगों ने झूले, मिठाइयों और विभिन्न दुकानों का भी आनंद लिया। बच्चों और महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग रामलीला और मेले में शामिल हुए। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व का रहा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी देता रहा।