गाजीपुर
श्रीमद्भागवत कथा का अंतिम अध्याय कल

10 सितंबर को श्रीकांत सिंह करेंगे पितरों का तर्पण
गाजीपुर। व्यास आचार्य समुन्दर पांडेय एवं सहयोगी मुन्ना पांडेय, सुजीत पांडेय लगातार छह दिनों से चल रहे श्रीमद्भागवत पुराण पाठ को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह कार्यक्रम अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जहां 9 सितंबर को श्रीमद्भागवत पुराण का अंतिम अध्याय संपन्न होगा।
10 सितंबर को श्रीकांत सिंह अपने परिवार के साथ पितरों के तर्पण हेतु पारंपरिक संस्कारों के अनुसार गया एवं अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे। उन्होंने विशेष बातचीत में बताया कि वह इस कार्यक्रम को पूरे मनोयोग से कर रहे हैं। इसमें उनकी धर्मपत्नी, पुत्र तथा बहू अर्चना सिंह का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
श्रीकांत सिंह ने जयदेश समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि जैसे भागीरथ ने अपने पितरों के उद्धार के लिए प्रयास किया था, उसी प्रकार उन्होंने भी अपने पूरे खानदान की आत्माओं के उत्थान के लिए यह संकल्प लिया है। इस आयोजन में उनके परिवारजन धनंजय सिंह, विजय सिंह, अशोक सिंह, विनोद सिंह, संजय सिंह, सोनी सिंह, राधिका देवी, हौसला देवी, राधे देवी सहित अन्य लोग सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।
आसपास के गांवों के लोग भी इस भव्य आयोजन में शामिल होकर कथा श्रवण और दर्शन का लाभ ले रहे हैं।