Connect with us

बलिया

श्रीनाथ जी मठ पर रामलीला कमेटी के नए गठन को लेकर हुई अहम बैठक

Published

on

बलिया (जयदेश)। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों और संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में श्रीनाथ जी मठ परिसर में श्रीनाथ बाबा विकास सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से रामलीला कमेटी के नवीन स्वरूप की घोषणा की गई।

महामंडलेश्वर स्वामी कौशलेंद्र गिरी जी को संरक्षक और ब्रह्मस्थान निवासी संतोष जायसवाल को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं राम जी स्टेट को मेला मालिक तथा हरिश्चंद्र गुप्ता को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।उल्लेखनीय है कि रसड़ा में ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन वर्षों से सामाजिक समर्पण की भावना से होता आ रहा है।

सबसे पहले बरनवाल समाज के हरखनारायण बरनवाल द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी। इसके बाद अग्रवाल और फिर कलवार समाज के संरक्षण में रामलीला का आयोजन लगातार होता रहा। कलवार समाज से ही संतोष जायसवाल के दादा और पिता स्व. भिरुग जायसवाल ने वर्षों तक रामलीला और मेले का संचालन किया। उनके बाद स्व. प्रकाश नारायण और फिर जेपी जायसवाल ने लगभग पांच वर्षों तक इस परंपरा को आगे बढ़ाया।

अब उन्हीं परिवार की विरासत को संभालते हुए संतोष जायसवाल को पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।रामलीला आयोजन को मजबूती देने हेतु महामंडलेश्वर स्वामी कौशलेंद्र गिरी जी द्वारा 51 हजार रुपये की सहयोग राशि भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर कन्हैया जायसवाल, संजय गुप्ता, सम्राट जायसवाल, शुभम मद्धेशिया, लवकुश मद्धेशिया, दिनेश सिंह, अजीत भारद्वाज उर्फ कक्कू, सेट्ठी गुप्ता, अविनाश सिंह, अंशुमान सिंह, गोलू गुप्ता, भाजपा आईटी सेल प्रमुख अविनाश सोनी, कृष्णा गुप्ता, निर्मल कुमार पांडेय, योगी स्वामी, अशोक जायसवाल, अनिल सोनी, शामू साहनी, सिबू लाल, रामबिलास गुप्ता, धीरज सिंह, सागर सोनी समेत नगर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page