वाराणसी
श्रीगणेश उत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब, लालबाग के राजा हुए विराजमान

वाराणसी। ठठेरी बाजार स्थित शेरवाली कोठी में मुम्बई के सुप्रसिद्ध लालबाग का राजा श्रीगणेश जी की प्रतिमूर्ति शीशमहल में विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद दे रही है। इसी के साथ श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति का पांच दिवसीय श्रीगणेश उत्सव समारोह बुधवार से शुरू हो गया।
प्रतिमूर्ति की विधिवत स्थापना बुधवार को श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा की गई। मराठा परंपरा के अनुसार विद्वान पं. धन्जय खुंटे महाराज और नितिन उपाध्याय ने सुबह पूजन और विधिवत अनुष्ठान सम्पन्न कराया।
उत्सव समिति के अध्यक्ष आनन्द राव सूर्यवंशी और अन्य पदाधिकारियों ने श्री गणेश जी का पूजन किया। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने महाआरती कर उत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। वरिष्ठ संरक्षक माणिक राव पाटिल, संरक्षक संतोष पाटिल, अध्यक्ष आनन्द राव सूर्यवंशी, महामंत्री अन्ना मोरे और कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने श्री गणेश जी से कामना की कि कोई भी व्यक्ति आपकी शरण में आए, सभी सुखी और समृद्ध रहें। उन्होंने बताया कि आज से वाराणसी कैंट स्टेशन से 8वीं वन्दे भारत रेलगाड़ी शुरू हो गई है, जो श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर काशीवासियों के लिए विशेष उपहार है।
सांयकाल छह बजे जय पांडेय ग्रुप ने श्री गणेश जी के सम्मुख जागरण की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रात्रि नौ बजे महाआरती के साथ उत्सव का पहला दिन सम्पन्न हुआ। आयोजन में समिति के पदाधिकारी, संरक्षक और कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल रहे।