वाराणसी
श्रावण मास में चार सोमवार पर बन रहे सात अद्भुत योग

वाराणसी। इस साल का सावन भक्तों के लिए बेहद खास रहने वाला है। 72 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब दो ग्रह शनि और बुध वक्री होंगे। वहीं सावन के चार सोमवार पर कुल सात शुभ योग बन रहे हैं। इस दौरान सात सर्वार्थ सिद्धि और एक अमृत सिद्धि योग का भी निर्माण होगा। ऐसे अद्भुत योगों में पूजा-पाठ, व्रत, दान और शिव आराधना से विशेष फल मिलने की मान्यता है।
पंडितों के अनुसार, इस बार श्रावण मास के एक पक्ष में एक दिन का क्षय और दूसरे में एक दिन की वृद्धि हो रही है। यह संयोग भी काफी दुर्लभ माना जाता है। ग्रहों की चाल और योगों के इन अद्भुत मेल से सावन में भक्तों पर शिव कृपा की वर्षा होना तय माना जा रहा है।
इस सावन में सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग के कारण हर सोमवार अत्यंत फलदायी होगा। शिव उपासना, रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप और व्रत के साथ-साथ भूमि पूजन, वाहन खरीद, गृह प्रवेश और अन्य शुभ कार्य भी इन दिनों किए जा सकते हैं।