Connect with us

गाजीपुर

श्रमिकों को साड़ी-पैंट-शर्ट देकर किया गया सम्मानित

Published

on

गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र के मलेठी गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में मनरेगा मजदूर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान ज्योति प्रजापति एवं प्रधान प्रतिनिधि धनंजय प्रजापति के नेतृत्व में किया गया। इस अद्भुत और अविस्मरणीय कार्यक्रम में नियमित रूप से मनरेगा मजदूरी करने वाले 300 महिला-पुरुष श्रमिकों को साड़ी तथा पैंट-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा लोकसभा प्रत्याशी पारस नाथ राय तथा एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर गांव के दिव्यांग, विधवा, वृद्धा तथा 15 ग्राम पंचायत सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान ज्योति प्रजापति ने बताया कि गांव में कुल 700 मनरेगा मजदूरों का जॉब कार्ड बना है, जिनमें नियमित मजदूरी करने वालों को यह सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में लकी ड्रा के माध्यम से 33 नंबर जॉब कार्ड धारक मजदूर रामकृत राजभर एवं 1162 नंबर की महिला मजदूर रीता राजभर को साइकिल और वस्त्र देकर विशेष सम्मान दिया गया। मुख्य अतिथि पारस नाथ राय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “मनरेगा मजदूर सम्मान समारोह प्रेरणादायी प्रयास है, अन्य ग्राम प्रधानों को भी इससे सीख लेनी चाहिए। मलेठी गांव का विकास प्रशंसनीय है।”

Advertisement

विशिष्ट अतिथि विरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने सभी ग्राम प्रधानों से गांवों की समस्याओं को साझा करने का आह्वान किया। भाजपा युवा नेता अनिल कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में राष्ट्र की एकता को कमजोर करने वाली विघटनकारी शक्तियों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा, “धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम प्रजापति एवं संचालन डा. अनिल राजभर ने किया। कार्यक्रम में रमेश सिंह पप्पू, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप तेजप्रताप सिंह, प्रांशु सिंह, गोवर्धन बिंद, राघवेंद्र सिंह, किशन सिंह बृजेश, ऋषिकेश कुशवाहा, प्रमोद प्रजापति, मुलायम यादव, सुनील यादव, धर्मचंद यादव, चंदन राजभर सहित सभी महिला-पुरुष मजदूर उपस्थित रहे।
अंत में प्रधान प्रतिनिधि धनंजय प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत में सभी को जलपान वितरित किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa