चन्दौली
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की तहसील इकाई गठित, रामपूजन अध्यक्ष और अनिल पटेल महामंत्री निर्वाचित

दुल्हीपुर (चंदौली)। महाबलपुर स्थित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की तहसील इकाई का गठन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित चुनावी बैठक की अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह ने की, जो इस प्रक्रिया के चुनाव अधिकारी भी रहे। सभी पदाधिकारियों का चयन पूर्णतः सर्वसम्मति से किया गया।
तहसील अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रामपूजन को सौंपी गई, जिन्होंने संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “संगठन द्वारा जो विश्वास मुझ पर जताया गया है, मैं उसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और सक्रियता के साथ निभाने का प्रयास करूंगा। संगठन के हर सदस्य को साथ लेकर चलना ही मेरी प्राथमिकता होगी।”
इसी क्रम में तहसील महामंत्री पद के लिए अनिल पटेल को चुना गया। उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अरमान आलम और चंदू चंचल को दी गई, जबकि संगठन मंत्री के रूप में दिलीप पटेल को मनोनीत किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करूणापति तिवारी ने कहा कि “संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।”
इस अवसर पर यूनियन के कई वरिष्ठ व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें पप्पू भाई, राहुल भारती, सूर्य प्रकाश सिंह, अनिल पटेल, दिलीप पटेल, अरमान आलम, चंदू चंचल और करूणापति तिवारी शामिल रहे। बैठक में संगठन के विस्तार और पत्रकारों के हित में भविष्य की कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श हुआ।
कार्यक्रम के समापन पर सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।