वाराणसी
श्रद्धालु को थप्पड़ मारने पर सिपाही निलंबित
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आये एक श्रद्धालु के साथ अभद्रता और थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। चौक थाने में तैनात सिपाही पवन त्रिपाठी ने दर्शन की कतार में लगे एक श्रद्धालु से दुर्व्यवहार किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो सामने आते ही पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित सिपाही को निलंबित कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, विवाद उस समय हुआ जब कुछ श्रद्धालु लाइन तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिससे अव्यवस्था बढ़ गई। हालांकि, प्रशासन ने सिपाही के दुर्व्यवहार को अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ी कार्रवाई की है।
काशी विश्वनाथ मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, जिससे भीड़ प्रबंधन पुलिस के लिए चुनौती बना रहता है। इस घटना के बाद प्रशासन ने सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे श्रद्धालुओं से शालीनता से पेश आएं और अनुचित व्यवहार से बचें।