गाजीपुर
श्रद्धांजलि सभा में विवेक तिवारी को दी गई अंतिम विदाई, गांववालों की आंखें हुईं नम

सादात (गाजीपुर)। ग्राम सभा कनेरी निवासी स्वर्गीय कृष्ण कुमार तिवारी के पुत्र स्व. विवेक तिवारी उर्फ विक्की की पुण्यतिथि पर मंगलवार को एक भावुक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वर्ष 2020 में राम जन्मभूमि पूजन के उपलक्ष्य में निकाली जा रही झंडा यात्रा के दौरान हाई टेंशन रेलवे लाइन की चपेट में आने से उनका आकस्मिक निधन हो गया था। इस हृदयविदारक घटना की स्मृति आज भी गांववालों के दिलों में ताजा है।
श्रद्धांजलि सभा में स्व. विवेक तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सभा में वक्ताओं ने उन्हें एक होनहार, ऊर्जावान, शारीरिक रूप से दक्ष और परिवार की आशाओं का केंद्र बताया।
कार्यक्रम में स्व. विवेक तिवारी के बड़े पिता जयशंकर तिवारी, श्रीमती मीरा तिवारी, शिवाकांत तिवारी, पूनम तिवारी, गीता तिवारी, संगीता तिवारी, प्रियंका, इच्छा, टिया, निधि तिवारी, अमित पांडे, गौरव, अरविंद तिवारी सहित गांव के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने विवेक तिवारी के मिलनसार स्वभाव, सामाजिक सक्रियता और परिवार के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कम उम्र में भी बड़ा प्रभाव छोड़ा।
सभा का वातावरण पूरी तरह भावनाओं से भरा रहा। उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। परिजनों ने सभी आगंतुकों का आभार जताया और इस दिन को स्व. विवेक की स्मृतियों के रूप में संजोए रखने की बात कही।
इस अवसर पर शशिकांत तिवारी, निक्कू तिवारी, प्रशांत तिवारी, अश्वनी तिवारी, अभिषेक, अंकित राज, सत्यम, रुद्र, ओरेन, गूगल, अवधेश सिंह, राजकुमार शर्मा, आनंद, आशीष, आलोक यादव, शेरू, कान्हा, नितेश, उज्जवल, अभिनंदन, राघव, अर्पित, सुधाकर पाठक, मुकुंद मौर्य, बीरेंद्र यादव, संदीप आदि की उपस्थिति ने इस श्रद्धांजलि सभा को विशेष बना दिया।