अपराध
श्यामामाता मन्दिर में चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़ पार किया हजारों रुपये

वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के कोसड़ा गांव स्थित श्यामामाता मन्दिर में शनिवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने मन्दिर में लगे दानपेटी का ताला तोड़ हजारों रुपया उठा ले गए। कुछ दर्शनार्थी पूजा करने मन्दिर में पहुँचे तो दानपेटी टूटा हुआ था। इधर मन्दिर से सम्बन्धित पुजारी ने इस चोरी की सूचना डायल पीआरवी 112 को दिया।
तीन महीने पहले भी अज्ञात चोरों ने श्यामामाता मंदिर में लगे दानपेटी का ताला तोड़ हजारों रुपए उठा ले गए थे। जो कि मंदिर परिसर से सौ मीटर की दूरी पर ठहराव स्थल है। जहाँ प्रायः पीआरवी की तीनों गाड़िया रुकती रहती है।
Continue Reading