मऊ
शौचालय बंद होने से परीक्षार्थियों को परेशानी, लोग खुले में शौच करने को मजबूर
मऊ (जयदेश)। घोसी तहसील क्षेत्र के अमिला नगर पंचायत में वार्ड नंबर 13 के एसएसबी इंटर कॉलेज के पास स्थित सामुदायिक शौचालय बंद होने से परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार सुबह अमिला नगर के एसएसबी इंटर कॉलेज में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का सेंटर बनाया गया था जहां दूर-दराज से आए परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे।
सुबह के समय शौचालय बंद होने की वजह से लोगों को दिक्कतें हुईं। मौके पर मौजूद सुभाष प्रजापति, कैलाश मौर्य, जयप्रकाश गुप्ता और राजन राय ने बताया कि यह शौचालय अक्सर बंद रहता है। सरकार ने खुले में शौच रोकने के उद्देश्य से इसका निर्माण कराया था लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ की लापरवाही के कारण यह शौचालय बंद रहता है जिससे लोग खुले में शौच करने को मजबूर हो रहे हैं।
शौचालय की देखभाल के लिए केयरटेकर नियुक्त है लेकिन इसके बावजूद शौचालय बंद रहता है जो नगर पंचायत की उदासीनता को दर्शाता है। जब इस मामले पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जानकारी देने से इनकार करते हुए फोन बंद कर दिया।
