राज्य-राजधानी
शोपियां में आईईडी को किया गया नष्ट, सुरक्षा बलों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
जम्मू कश्मीर। शोपियां जिले के काशवा जैनापोरा इलाके में सुरक्षा बलों की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। सुरक्षा बलों ने एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की पहचान कर उसे नष्ट कर दिया। सूत्रों के अनुसार, यह आईईडी एक नियमित तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खोजा गया था। आईईडी एक रणनीतिक स्थान पर रखा गया था जिससे यदि विस्फोट किया जाता तो बड़ी संख्या में जान-माल की हानि हो सकती थी।
बम निरोधक दस्ते को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया और निरीक्षण के बाद आईईडी को नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से नष्ट कर दिया गया। सुरक्षा बलों की तत्परता ने स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की और किसी भी जान-माल के नुकसान को टाल दिया। अधिकारियों ने सुरक्षा बलों की सतर्कता की सराहना की। फिलहाल, इलाके को सील कर दिया गया है और आईईडी लगाने वालों की पहचान के लिए तलाश अभियान जारी है।