Connect with us

गाजीपुर

शेर मोहम्मद कॉलेज में अभिभावक-शिक्षक संवाद का हुआ आयोजन

Published

on

भांवरकोल (गाजीपुर)। शेर मोहम्मद नेशनल इंटर कॉलेज मच्छटी के प्रांगण में इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार प्रबंधक इम्तियाज अहमद की अध्यक्षता में अभिभावकों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण बैठक सफलतापूर्वक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यवहार, शैक्षिक प्रगति और विद्यालय में अनुशासन सुनिश्चित करना था।

बैठक में शिक्षकों और छात्राओं के बीच सामंजस्य की कमी तथा छात्रों के व्यवहार सुधारने के लिए अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। प्रबंधक इम्तियाज अहमद एवं प्रबंध समिति ने सभी समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से किया।

कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद सेराज अहमद ने जानकारी दी कि बैठक में अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक प्रगति, अनुशासन, मोबाइल उपयोग पर नियंत्रण और नाबालिक छात्रों द्वारा बिना लाइसेंस मोटरसाइकिल चलाने की समस्या पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि कम उम्र में वाहन चलाना बच्चों के लिए गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है, इसलिए इसे रोकना आवश्यक है।

प्रबंधक इम्तियाज अहमद ने बैठक में सभी छात्राओं और छात्रों को अपने बेटों और बेटियों के समान मानते हुए कहा कि कॉलेज क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों के लिए हर प्रकार की सुविधा देने के लिए तत्पर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनुशासन ही व्यक्ति को महान बनाता है।

इस बैठक में क्षेत्र से आए प्रमुख अभिभावकों में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा राय, विजय बहादुर शास्त्री, हाजी मन्नान, शम्स तबरेज, नईम अहमद, वसीम अहमद और नदीम अहमद शामिल थे। साथ ही कॉलेज के सभी शिक्षक गण एनसीसी प्रभारी शकील अहमद, जयप्रकाश पांडेय, आरजू बेगम, फरहद मिर्जा, शकील अंसारी, असलम सिद्दीकी, बाबू कलीम अहमद, अबू लैश अहमद और शोएब अहमद उपस्थित थे।

Advertisement

इस बैठक से छात्रों के व्यवहार और शैक्षिक सुधार में सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है और कॉलेज की प्रतिबद्धता क्षेत्र के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page