Connect with us

पूर्वांचल

शुरू हुआ गोपालदास पुल, मई से स्थायी होगा वाहनों आवागमन

Published

on

सुल्तानपुर। पांच महीने से हर दिन जाम से जूझ रहे नगर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गोलाघाट-पयागीपुर मार्ग पर जर्जर गोपालदास पुल का कार्य पूरा हो गया है। इस पर पैदल, बाइक व हल्के वाहन गुजरने लगे हैं। पूर्ण रूप से मई से इस पर हर तरह के वाहन फर्राटा भर सकेंगे।पीडब्ल्यूडी ने 19 अगस्त 2023 को गोलाघाट-पयागीपुर मार्ग पर विकास भवन से बस स्टेशन को जाने वाली सड़क पर जर्जर गोपालदास पुल को तोड़कर नया फोरलेन पुल निर्माण करने के इस पर आवागमन बंद करा दिया था। इससे शहर में जाम की समस्या खड़ी हो गई। जिला प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए काफी जतन किए, लेकिन कोई कदम कारगर नहीं हुआ। शहर के दीवानी तिराहा, बस स्टेशन-अमहट, गंदानाला, चौक मार्ग पर जाम की समस्या से लोग हर दिन जूझते रहते थे।

आधिकारिक तौर पर कहा गया था कि अक्टूबर 2023 में गोपालदास पुल बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य में देरी की। इस पर सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी और दिसंबर माह में प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को काम में तेजी लाने को कहा। साथ ही पीडब्ल्यूडी ने 15 जनवरी को पुल को अस्थायी तौर पर शुरू कराने का दावा किया था।

बीते कई दिनों से यहां युद्ध स्तर पर काम चला और शनिवार शाम से यहां पैदल व बाइक से लोगों का आवागमन शुरू हो गया।अभी यहां मिट्टी बैठने के बाद दोनों तरफ की दीवार व मुख्य स्लैब के बीच दो-दो लेन पर बारी-बारी से छत डाली जाएगी। इसमें करीब तीन माह का समय लगने के आसार हैं। इस बाबत लोकनिर्माण विभाग के अवर अभियंता सी डी मिश्रा ने बताया कि, गोपालदास पुल पर मई में स्थायी रूप से आवागमन शुरू हो सकेगा। अस्थायी तौर पर 15 जनवरी से यातायात बहाल कर दिया जाएगा। सी डी मिश्रा के अथक प्रयास व मुख्य अधीक्षण अभियंता सन्तोष मणि तिवारी व उनकी टीम ने ये कार्य कर दिखाया जिसकी शहरवासियों को कई महीने से इंतजार था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page