मऊ
शीतलहर में जिलाधिकारी की पहल, रैन बसेरों का निरीक्षण और कंबल वितरण
मऊ। गुरुवार की रात मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शीतलहर के मद्देनजर जनपद के स्थाई और अस्थाई रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और पीने के पानी, बाथरूम जैसी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से भी सुविधाओं के बारे में बातचीत की और संचालकों को पर्याप्त बेड और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बस अड्डे, जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन और रोडवेज परिसर का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए और अधिकारियों को नियमित रूप से रैन बसेरों का दौरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सारी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी करने पर जोर दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह, तहसीलदार सदर उमेश सिंह और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
