वाराणसी
शिवलिंग पर फूल चढ़ाने को लेकर विवाद, पुलिस फोर्स तैनात
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास स्थित एक शिवलिंग को लेकर विवाद की खबर से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शिवलिंग पर फूल चढ़ाने को लेकर अचानक दो पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई।
अधिकारियों ने लिया स्थिति का जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह और शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। मौके पर मौजूद स्थानीय सभासद ने कहा, “यह मंदिर पिछले 15 वर्षों से है और यहां हमेशा पूजा-अर्चना होती रही है। आज तक यहां कोई विवाद नहीं हुआ। यह केवल अफवाह है। इस क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय मिलजुल कर रहते हैं और कभी कोई समस्या नहीं हुई।”
माहौल शांत, अफवाहों से बचने की अपील
मौके पर मौजूद अन्य लोगों का कहना है कि यह शिवलिंग काफी समय से है और यहां नियमित रूप से पूजा की जाती है। “कई साल पहले एक विवाद हुआ था, जिसे आपसी समझौते से सुलझा लिया गया था। तब से यहां माहौल शांत है। आज अचानक यह विवाद कैसे उठा, यह समझ से परे है,” स्थानीय लोगों ने कहा।
एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, “कब्रिस्तान के पास स्थित शिवलिंग को लेकर सोशल मीडिया पर गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं। यहां रोजाना पूजा होती है और ऐसा कोई नया मामला नहीं है। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।”
