Connect with us

वाराणसी

शिवपुर रामलीला में रामजन्मोत्सव का हुआ भव्य मंचन

Published

on

चारों भाइयों का हुआ नामकरण एवं चूड़ाकरण

शिवपुर (वाराणसी)। अति प्राचीन शिवपुर रामलीला में सोमवार को भगवान श्रीराम के जन्म की लीला का भव्य मंचन किया गया। रामजन्म की इस दिव्य लीला को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक एकत्र हुए। मंचन के दौरान पूरा पंडाल “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा।

रामजन्म की लीला में श्रीराम के जन्म के साथ ही अयोध्या में हर्ष और उल्लास का वातावरण छा गया। इसके उपरांत महाराज दशरथ के राजमहल में उत्सव का दृश्य मंचित किया गया। रंगारंग झांकियों एवं गायन-वादन ने इस दृश्य को और भी आकर्षक बना दिया।

लीला के अगले चरण में कुलगुरु महर्षि वशिष्ठ ने प्रभु श्रीराम, भरत, लक्ष्मण एवं शत्रुघ्न का नामकरण संस्कार सम्पन्न कराया। इसके साथ ही चारों राजकुमारों का जनेऊ एवं चूड़ाकरण संस्कार भी संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर रामलीला परिसर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आनंद की अनुभूति की।

विदित हो कि रविवार को रामजन्म की यह लीला होनी थी, किंतु चंद्रग्रहण के कारण इसे स्थगित कर सोमवार को सम्पन्न कराया गया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में क्रमवार भगवान श्रीराम की बाललीलाएं, सीता स्वयंवर और वनगमन की घटनाओं का मंचन किया जाएगा।

Advertisement

शिवपुर रामलीला अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है, जो न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भी आकर्षित करती है। सोमवार का आयोजन इस परंपरा और आस्था का जीवंत प्रमाण रहा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page