अपराध
शिवपुर पुलिस टीम ने जाली नोटों के साथ रेस्टोरेन्ट संचालक गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आदर्श उर्फ आशु शर्मा पुत्र विरेन्द्र शर्मा निवासी फ्लैट न0 11 बी०डी०ए० कालोनी चांदमारी थाना शिवपुर वाराणसी को रिंग रोड चाँदमारी थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 200 /- रू० के 16 नोट व 100/- रू० के 22 नोट बरामद हुए। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 407/2023 धारा 489बी, 489सी भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैं कैण्ट रेलवे स्टेशन पर रेस्टोरेन्ट चलाता हू तथा मैं नकली नोटों को बाजार में असली बनाकर चलाता हूँ। हमारा एक गिरोह है, हमलोग अधिक पैसा कमाने के लिए मिलकर नकली नोटों को असली नोटो की जगह चलाते हैं। अभी मेरे पास 100 व 200 रू० के जाली नोट चलाने के लिए थे जिसको लेकर मैं सारनाथ की ओर जा रहा था। इसके पहले भी कुछ नोट रास्ते में तथा कुछ अपने क्षेत्रों में चलाकर देखे तो आसानी से चल गये थे तो मुझको लालच आ गया और धीरे-धीरे जाली नोटो को चलाने का काम करने लगा तथा यह जाली नोट में मनोज कुमार शाह पुत्र गनेश शाह निवासी मस्जिद के पास बीच बाजार कुदरा थाना कुदरा कैमूर बिहार से लेकर आता हूँ। मनोज के साथ वहीं के दो लोग और रहते है जिनका नाम मुझे अभी ज्ञात नहीं है वह लोग भी जब में नोट लेने देने जाता हूँ तो वह लोग भी मनोज के साथ रहते हैं। मनोज कुमार शाह ने मुझे बोला है कि यह जाली नोट चला लेना तो और अधिक मात्रा में जाली नोट ले जाना। मैं जल्दी से पैसा कमाने के चक्कर में यह काम करने लगा।
