गोरखपुर
शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जो मनुष्य को महान बनाती है : उदय शंकर राय
गोलाबाजार (गोरखपुर)। गोला नगर पंचायत के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय परनई में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा चौपाल एवं जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुस्पार्चन व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी गोला उदय शंकर राय रहे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार बेसिक शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए बहुत से कदम उठा रही है।सरकार द्वारा सभी छात्रों के अभिभावकों के खाते में डी वी टी के माध्यम से 1200 रुपया ड्रेस के लिए भेजा गया है! अधिकतर विद्यालयों में स्मार्ट क्लास,डेस्क – बेंच की सुविधा,सभी विद्यालयों में मिड डे मील की व्यवस्था है। छात्रों द्वारा पारम्परिक नृत्य व गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुनील भारद्वाज ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया व संचालन शिक्षक अमित राय ने किया।कार्यक्रम में शिक्षक प्रवीण दुबे,शैलेन्द्र,बब्लू राय,हेमन्त राय,गोविन्द पटेल,समीक्षा मिश्रा,मनीष गौंड़,अशोक कुमार,मनोज यादव,प्रदीप गौंड़ सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
