Connect with us

मऊ

शिक्षा और आचरण से ही बनता है उत्कृष्ट जीवन: SDM

Published

on

घोस (मऊ)। सर्वोदय पीजी कॉलेज, घोसी में मंगलवार को वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर वंदना पांडेय ने की। इस अवसर पर रोवर्स/रेंजर्स से जुड़े विद्यार्थियों को उनके समाज सेवा और विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया।

उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई जिसमें नृत्य, गायन और अभिनय की शानदार झलक देखने को मिली। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया और कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

मुख्य अतिथि न्यायिक एसडीएम राजेश कुमार अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही इंसान को पशुता से मानवता की ओर ले जाती है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें केवल ज्ञान अर्जित नहीं करना है, बल्कि अपने आचरण को भी उतना ही श्रेष्ठ बनाना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जीवन में अनुशासन और सद्व्यवहार को अपनाएं और जहां भी जाएं, वहां अपनी अलग पहचान बनाएं।

प्राचार्या वंदना पांडेय ने छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि किताबों में सीमित ज्ञान का मूल्य तभी है जब उसे समाज के कल्याण में लगाया जाए।

Advertisement

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन में समाज के लिए कार्य करें और समाज को सकारात्मक दिशा दें।

कार्यक्रम में विशेष रूप से अंजनी, तबस्सुम परवीन, दरख्शा खातून, नंदिनी, संगम शर्मा और आशीष की प्रस्तुतियों को सराहा गया। इन छात्रों ने अपनी कला से सभी का दिल जीत लिया।इस आयोजन में प्राचार्या वंदना पांडेय के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षकगण, कर्मचारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa