चन्दौली
शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
चंदौली। 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को जनपद सहित नगर पंचायत में स्थित सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर विवस कर दिया।

नगर पंचायत स्थित आलोक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद बहादुर ने तिरंगा फहराया। सूर्या जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य राधेश्याम पाल ने झंडारोहण किया। आरएसएन इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल पंकज मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत पर आधारित विभिन्न प्रकार के नृत्य नाटक और डांस की प्रस्तुति की। बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

आलोक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद बहादुर ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। संविधान प्रदत शक्तियां आम आदमी को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करती है। उन्होंने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई है। इस आजादी को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा तिरंगा पूरे विश्व में आन बान शान से फहरा रहा है। विश्व पटल पर आज भारत का झंडा बुलंद है। उन्होंने सभी जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

सूर्या जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक राधेश्याम पाल ने कहा कि आज हम सभी का सौभाग्य है कि हम लोग 77 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर देश के प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकार दिया है। आज का यह शुभ दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष व बलिदान का परिणाम है। देश को आजाद कराने में हमारे कई वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी दी है।
उन्होंने अपील किया कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। क्योंकि युवा ही आने वाले कल के भारत के भविष्य हैं। इस मौके पर अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आलोक इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर आजाद बहादुर, सूर्या जूनियर हाई स्कूल में रामबचन पाल, राम नारायण सिंह, ओम शरण पाल, गोविंद यादव, जयप्रकाश पाल, पांडेय सर, संजय सर, उपेंद्र, अनिल, नंदिनी, रंजना, प्रीति, प्रेमलता, सुषमा, जहांअरा, रिंकी, शिवा राम आश्रय गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन अनिल मौर्य व धन्यवाद ज्ञापन राधेश्याम पालने किया।
