Connect with us

गाजीपुर

शिक्षक ने छात्र के साथ की बर्बरता, प्रधानाध्यापक ने दी धमकी, मुकदमा दर्ज

Published

on

गाजीपुर। जिले के डंडापुर स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षा का मंदिर उस समय हिंसा की भेंट चढ़ गया जब एक शिक्षक ने “प्रोनाउन” न बता पाने पर कक्षा चार के छात्र को बर्बरतापूर्वक पीट डाला। शिक्षक ने न केवल छात्र को गालियां दीं, बल्कि उसे डंडे और लात-घूंसे से पीटते हुए उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पीड़ित छात्र दुर्खुशी गांव निवासी अशोक सिंह का बेटा अंश सिंह है, जो डंडापुर के एक निजी विद्यालय में कक्षा चार का छात्र है। छात्र के पिता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, 10 मई की सुबह करीब 9:45 बजे कक्षा में पढ़ाई के दौरान शिक्षक जितेंद्र सिंह, जो प्रताप घुघवा, रुपनगर (कानपुर) के निवासी हैं, उन्होंने अंश से प्रोनाउन और उससे संबंधित शब्दों के बारे में पूछा। जब छात्र उत्तर नहीं दे सका, तो शिक्षक आगबबूला हो गया और उसे गालियां देते हुए बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

बताया गया है कि शिक्षक ने छात्र को पहले पटक कर लात-घूंसे मारे और फिर डंडे से प्राइवेट पार्ट पर वार किया, जिससे छात्र की हालत गंभीर हो गई। शरीर पर खून जमने के कारण जगह-जगह नीले चकत्ते पड़ गए हैं। स्कूल से लौटने के बाद जब छात्र ने अपनी हालत घर पर बताया, तो परिवार के सदस्य आक्रोशित हो गये।

Advertisement

पीड़ित के दादा राजेंद्र सिंह जब शिकायत लेकर विद्यालय पहुंचे, तो प्रधानाध्यापक धीरज सिंह ने न केवल बात सुनने से इनकार कर दिया, बल्कि उन्हें धमकाते हुए स्कूल से भगा दिया। इस व्यवहार से आहत परिवार ने थाने में जाकर शिक्षक और प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर दी।

थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि छात्र के पिता अशोक सिंह की तहरीर पर आरोपी शिक्षक जितेंद्र सिंह और प्रधानाध्यापक धीरज सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

इस घटना ने शिक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां बच्चों को ज्ञान देने वाले शिक्षक खुद हिंसा के प्रतीक बनते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page