Connect with us

गाजीपुर

शिक्षक ने की आत्महत्या, पत्नी और सास पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप

Published

on

पिता का दावा— बहू ने 25 लाख की मांग की थी

गाजीपुर (जयदेश)। जिले में एक सरकारी शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। मृतक शिक्षक ने मरने से पहले एक वीडियो और सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें पत्नी और सास पर मानसिक, आर्थिक व शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षक का शव सदर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ गांव के पास एक बाग में पेड़ से लटका मिला।

मृतक की पहचान सीतापुर जिले के थाना सकरन अंतर्गत डीहपुरवा निवासी कोविद कुमार (40) के रूप में हुई है। वे लखनियापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे।

वीडियो में कहा— “मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी और सास”
आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कोविद ने कहा, “मेरी पत्नी और मेरी सास ने मेरे ऊपर झूठे मुकदमे किए हैं। हर महीने दो-तीन बार सीतापुर से गाजीपुर कोर्ट आना पड़ता है, जिससे मैं बेहद परेशान हूं। मेरी मौत के लिए यही दोनों जिम्मेदार हैं।”

Advertisement

सुसाइड नोट से खुला अत्याचार का दर्द
पुलिस को मृतक की जेब से मिला सुसाइड नोट भी आरोपों की पुष्टि करता है। इसमें कोविद ने लिखा, “मेरी पत्नी लक्ष्मी कुशवाहा और सास रामजती रानी झूठे केस में फंसाकर मुझे बीते एक साल से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं।” उन्होंने यह भी लिखा कि कोर्ट के चक्कर में उन्हें बार-बार सीतापुर से 500 किमी दूर गाजीपुर आना पड़ता है।

पिता का दावा— बहू ने 25 लाख की मांग की थी
मृतक के पिता चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि कोविद एक पैर से दिव्यांग थे और साल 2023 में उनकी शादी गाजीपुर निवासी लक्ष्मी (26) से हुई थी। उन्होंने बताया, “शादी के कुछ ही महीनों बाद बहू बेटे को प्रताड़ित करने लगी। वह उसकी पूरी सैलरी रख लेती थी और 25 लाख रुपये की मांग कर रही थी। धमकी देती थी कि अगर पैसे नहीं मिले तो आत्महत्या कर लेगी और बेटे को फंसा देगी।”

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और सुसाइड नोट व वीडियो को साक्ष्य के रूप में जब्त कर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa