गाजीपुर
शिकायत रद्द कराने के नाम पर ठगी, जिला पंचायत अधिकारी से मांगे पैसे
गाजीपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शातिर ठग ने खुद को वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताकर जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया और शिकायत रद्द कराने के नाम पर रिश्वत मांगने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अंकित निषाद ने खुद को वित्त मंत्रालय का अनुभाग अधिकारी बताते हुए डीएम कार्यालय में फोन किया और जिला पंचायत परिषद के अधिकारियों से बात करने की सिफारिश की। जब अधिकारी ने नंबर पर संपर्क किया, तो आरोपी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में सुरेंद्र राय नामक व्यक्ति ने एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष और अभियंता पर बजट के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है।
इसके बाद आरोपी ने कहा कि वह उच्च अधिकारियों से बात कर इस शिकायत को ‘मैनेज’ कर सकता है। उसने अधिकारी को सुझाव दिया कि या तो कोई व्यक्ति दिल्ली आकर उससे मिले या फिर उसके बताए बैंक खाते में पैसे जमा कराए।
अधिकारी को संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत गाजीपुर एसपी से इस मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली में बीएनएस की धारा 319 (2) और 318 (4) के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।