गाजीपुर
शिकायत निस्तारण में लापरवाही पर लेखपाल निलंबित, राजस्व निरीक्षक से स्पष्टीकरण तलब

जखनियां (गाजीपुर)। तहसील सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही उजागर होने पर उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कड़ा रुख अपनाया। शिकायतों के समाधान में देरी और जवाबी आख्या विलंब से प्रस्तुत करने पर तहसील के लेखपाल मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया, जबकि राजस्व निरीक्षक महेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में भी आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बार-बार दिए जा चुके हैं, इसके बावजूद लापरवाही की प्रवृत्ति थमी नहीं है।
उन्होंने बताया कि इसी विषय को लेकर तहसील में कार्यशाला का आयोजन भी किया गया था, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि आईजीआरएस से जुड़ी शिकायतों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ताकि जनहित से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके।