चन्दौली
शिकायतों के बाद भी अनदेखी, नागेपुर में ओवरफ्लो नाले से राहगीर परेशान

सकलडीहा (चंदौली)। चिराग तले अंधेरा, कुछ ऐसा ही नागेपुर गांव सभा में देखने को मिल रहा है। तहसील से लेकर तमाम सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान होने के बाद भी गांव में स्वच्छता अभियान को लेकर ग्राम सभा और सचिव चुप्पी साधे हुए हैं। गांव सभा में कई जगह नाले का ढक्कन टूटा हुआ है। गंदे नाले की साफ-सफाई न होने से वह जाम है। नाबदान का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए हैं। गांव में आने-जाने वाले राहगीरों में साफ-सफाई व नाले का मरम्मत न होने से आक्रोश पनपने लगा है।
शासन की ओर से लगातार गांवों को स्वच्छ बनाए जाने का अभियान लाखों रुपये खर्च करके किया जा रहा है। इसके बाद भी स्वच्छता अभियान को लेकर गांवों में कोरमपूर्ति किये जाने का आरोप है। विकास खंड और तहसील मुख्यालय का प्रमुख गांव सकलडीहा, नागेपुर, टिमिलपुर और तेन्दुई हैं। इसके बाद भी साफ-सफाई को लेकर प्राइवेट कर्मियों के माध्यम से कोरमपूर्ति की जाती है।
बीते दिनों नागेपुर में जलभराव को लेकर विरोध प्रदर्शन तक हुआ। जिसके बाद विधायक और एसडीएम सहित अधिकारियों ने समस्या के समाधान का भरोसा दिया। धरना समाप्त होते ही अधिकारियों ने नालों के टूटे ढक्कन का मरम्मत तो दूर, ओवरफ्लो होकर बह रहे गंदे नाबदान के पानी से भी निजात नहीं दिला पाए। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि दो दिनों के अंदर समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।