मनोरंजन
शास्त्रीय संगीत के रियाज में रमें आमिर खान

आमिर खान इन दिनों शास्त्रीय संगीत के टीचर से रोज एक घंटे की क्लास लेते हैं और शास्त्रीय संगीत का रियाज भी कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि आमिर ऐसा सिर्फ हॉबी के तौर पर कर रहे हैं या फिर उनकी अगली फिल्म की तैयारी के उद्देश्य से। फिलहाल आमिर एक साल से एक्टिंग ब्रेक पर हैं ।इन दिनों आमिर खान अपनी बेटी इरा खान की शादी के तैयारियों में भी व्यस्त हैं, जिनकी शादी फिटनेस ट्रेनर नुपुर सिखरे से हो रही है। इरा 3 जनवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंध रही हैं। आमिर खान अपने निजी जीवन पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि वह हाल ही में अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए चेन्नई में थे।

वर्कफ्रंट पर आमिर की अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ है जिसमें सनी देओल लीड एक्टर होंगे। वहीं फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे और इसमें कैमियो रोल करते भी नजर आ सकते हैं। इस फिल्म को राजकुमार संताेषी डायरेक्ट करेंगे।