Connect with us

मऊ

शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव में मेधावियों का हुआ सम्मान

Published

on

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। स्थानीय ब्लॉक के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय क्यामपुर में बुधवार को शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर तिलक, चंदन, पूजन, माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। मंच पर विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोकनृत्य, समूह नृत्य, शिक्षा और संविधान गीत सहित मोबाइल व शराब के दुष्प्रभावों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों की खूब सराहना मिली।विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका व शिक्षकगण ने मिलकर आए हुए अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया।

बीईओ ने विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों के प्रदर्शन और शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाएं।

एसआरजी ने प्राथमिक विद्यालयों में शारदा संगोष्ठी और इको क्लब की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे सामुदायिक सहभागिता के साथ बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध प्रयास करें।

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य, अभिभावक, शिक्षक और सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa