Connect with us

गाजीपुर

शादी के एक माह बाद विवाहिता नकदी और जेवर लेकर प्रेमी के साथ फुर्र

Published

on

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी शादी, पीड़ित पति ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

जखनियां (गाजीपुर)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गाजीपुर जिले के जखनियां में सम्पन्न एक शादी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज एक महीने बाद ही दुल्हन सरकारी अनुदान, जेवरात और कपड़ों समेत अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगसर थाना क्षेत्र के नेवाजू राय गांव निवासी अनिश कुमार की शादी 12 मार्च को शादियाबाद थाना क्षेत्र के अरसदपुर गांव की खुशबू कुमारी से हुई थी। यह विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न हुआ था। शादी के बाद खुशबू एक सप्ताह तक ससुराल में रही, फिर मायके चली गई। इस दौरान अनिश रोज़ी-रोटी के लिए गुजरात चला गया।

इसी बीच, 12 अप्रैल को शादियाबाद थाना क्षेत्र के गोपपुर निवासी सत्येंद्र कुमार ने खुशबू को बहका-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। खुशबू जाते वक्त योजना के तहत मिले 35 हजार रुपए, सोने-चांदी के गहने और शादी के कपड़े भी साथ ले गयी।

Advertisement

आश्चर्य की बात यह रही कि खुशबू ने बिना तलाक लिए ही 16 अप्रैल को सत्येंद्र से दूसरी शादी कर ली। जब अनिश को इस बात की जानकारी मिली, तो वह गुजरात से लौटकर अपने परिवार के साथ पहले ससुराल और फिर सत्येंद्र के घर पहुंचा।

आरोप है कि वहां सत्येंद्र, सोनू, बब्लू उर्फ डब्लू और कान्ता ने अनिश व उसके परिवार के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। सत्येंद्र ने कहा कि वे कोर्ट मैरिज कर चुके हैं।

पीड़ित अनिश कुमार ने अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर धारा 156(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page