गाजीपुर
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार
गाजीपुर। जनपद गाजीपुर की कोतवाली पुलिस ने एक गंभीर मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता (निवासी महाराजगंज बिन्दपुरवा थाना कोतवाली) ने 7 जून 2025 को लिखित तहरीर दी थी कि आरोपी मनीष कुमार बिन्द ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया और जब विवाह का दबाव बनाया गया तो उसने इनकार कर दिया। जब पीड़िता के परिवार ने आरोपी के घर संपर्क किया तो उन्हें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई।
इस मामले में थाना कोतवाली में मनीष कुमार बिन्द निवासी बिन्दपुरवा थाना दिलदारनगर, गाजीपुर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 413/2025 धारा 69, 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में विवेचना के क्रम में धारा ¾ डीपी एक्ट की भी बढ़ोत्तरी की गई। कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी को शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित एसवीपी एयर डक्ट इंडस्ट्रियल एस्टेट रोड जिगनी से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र लगभग 23 वर्ष बताई गई है और उसके विरुद्ध थाना कोतवाली में उक्त अभियोग दर्ज है। गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका उप निरीक्षक सुमित बालियान और उनकी टीम की रही, जिन्होंने तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी को कानून के हवाले किया।
