वाराणसी
शादी का झांसा देकर युवती से एक लाख की ठगी

वाराणसी। बिहार की एक युवती से शादी का झांसा देकर युवक ने करीब एक लाख रुपये हड़प लिए। लंका थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमे के अनुसार, बिहार कैमूर नुआव निवासी आयुषी सिंह ने बताया कि उसकी मुलाकात दो साल पहले बिहार रोहतास के सीखिदो धोरडीहा गांव निवासी विशाल पाठक से हुई थी। आरोप है कि विशाल ने शादी का झांसा देकर उससे जुलाई में बैंक खाता खुलवाया और खाते से 99,100 रुपये निकाल लिए।
युवती ने पुलिस को बताया कि पैसे देने के लिए उसने अपना आईफोन (iPhone) बेचकर 80 हजार रुपये विशाल को दिए थे। पीड़िता का आरोप है कि विशाल की बहन अर्चना ने भी 17 हजार रुपये उधार लिए और अब पैसे मांगने पर धमकी दी जा रही है। विशाल के पिता केदार पाठक भी उसे गालीगलौज कर रहे हैं। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार के अनुसार, विशाल, उसके पिता केदार और बहन अर्चना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।