वाराणसी
शांति सौहार्द से मनाये त्यौहार : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी
रिपोर्ट: प्रवीण कुमार सिंह
लोहता।बक़रीद व सावन को देखते हुए शांति समिति की मीटिंग शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल लोहता में रखी गई थी।जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी ने किया। पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा किसी भी प्रकार का कोई नया काम नहीं होगा खुले में कुर्बानी नहीं होगी कहीं कोई गंदगी नहीं फेंकी जाएगी । आपस में मिलजुल कर त्यौहार मनाये। वही सावन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा डीजे धीमी आवाज़ में बजाएं। एसडीएम सदर अंशिका दिक्षित ने कहा की मंदिर मस्जिद के अंदर जो लाउडस्पीकर लगा है। उसकी आवाज़ परिसर के अंदर ही रहनी चाहिए किसी को कोई परेशानी ना हो । इस दौरान हैदर महतो ,इकबाल फारुकी , अशोक मिश्रा, सुनील मिश्रा, राम दुलार सिंह, किसान सिंह, रिजवान , विजय जायसवाल , मुन्नू पहलवान, मौजूद रहे

