गाजीपुर
शहीद शेषनाथ सिंह यादव के बलिदान को किया याद, तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

गाजीपुर। विधानसभा क्षेत्र के मण्डल मरदह दक्षिणी में रविवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत बिहरा से हुई, जो मदनपुर, पलिया, जरगो सहित कई ग्रामीण इलाकों से होकर ग्राम सभा कहोतरी पहुँची। वहाँ अमर शहीद शेषनाथ सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर शहीद की माता रामरती देवी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार शहीद शेषनाथ सिंह यादव ने 16 अक्टूबर 2000 को जम्मू के द्रास सेक्टर में वीरगति प्राप्त की थी।
तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा प्रत्याशी कुंवर रमेश सिंह पप्पू, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिलामंत्री अवधेश राजभर, मण्डल प्रभारी संकठा प्रसाद मिश्रा, जिला मंत्री राकेश यादव, संतोष सिंह, कार्यक्रम संयोजक राजेश चौहान, मण्डल अध्यक्ष शिवमुनी चौहान, रमेश सिंह, विपिन राय, गोपाल पाण्डेय, कोटेदार ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश सिंह, राजकुमार तिवारी, अमित तिवारी, राजकुमार सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।