गाजीपुर
“शहीदों की कुर्बानी हमेशा रहेगी याद”: बलिकरन यादव

गाजीपुर। नन्दगंज क्षेत्र के ग्राम सभा नारी पंचदेवरा में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और अपने संबोधन में शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि ऐसे क्रांतिकारियों को कभी भुलाया नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए बधाई दी।
कार्यक्रम के आयोजक भोला सिंह यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। संचालन की जिम्मेदारी जोरावर यादव ने निभाई।
इस मौके पर यादव महासभा के सुजीत यादव, राम बचन यादव, शर्मा यादव, रामाश्रय यादव, कपिलदेव यादव, रामअवध पासवान, बनसरोपन चौधरी, दसरथ चौधरी, बृजनाथ यादव, रामराज यादव, जितेंद्र प्रसाद, सूर्यनाथ यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।