Connect with us

वाराणसी

शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर रविंद्र जायसवाल ने की बैठक

Published

on

सीवर ओवरफ्लो, जलभराव‌ जैसे गंभीर समस्या के तत्काल निस्तारण का दिया आदेश

वाराणसी। शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया।

रविंद्र जायसवाल ने कहा कि,  जिन क्षेत्रों में सीवर की समस्याएं हैं, उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। जनता को किसी भी तरह की कोई दिक्कतें नहीं होनी चाहिए। शहर में सीवर ओवरफ्लो और जलभराव की दिक्कत तत्काल ठीक कराएं। कहीं भी गंदे पेयजल की आपूर्ति न हो। सड़कों पर कूड़ा फेंकने के लिए कूड़ेदान की जगह चिन्हित करें।

राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने अफसरों के फोन न उठाए जाने की बात सामने आई तो कहा कि सभी अधिकारी और थानेदार, जनता व जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल उठाएं और समस्याओं का फौरन समाधान करें। चौकाघाट से मछली मंडी को किसी अन्य जगह ले जाएं। अफसरों को सलाह दी कि आमजन से संवेदनशीलता से पेश आएं। समय पर काम न करने वाले ठेकेदारों को काली सूची में डालने को कहा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa