चन्दौली
शराब तस्करों की टूटी कमर, 43 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ छह गिरफ्तार

चंदौली। अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसते हुए चन्दौली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आलमपुर अंडरपास के पास तीन कारों से कुल 43 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की और 6 तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में बिहार और हरियाणा के निवासी शामिल हैं, जो हरियाणा से शराब मंगवाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने का धंधा चला रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि कंटेनर के जरिए शराब टेगरा मोड़ तक पहुंचती है और वहीं से यह लोग उसे बिहार के विभिन्न हिस्सों में छोटी मात्रा में भेजते हैं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है, जिसमें रॉयल स्टैग और मैजिक मूवमेंट ब्रांड की 750 एमएल की 33 पेटी और 375 एमएल की 10 पेटी यानी कुल 387 लीटर शराब शामिल है।
पुलिस ने मौके से जिन तीन वाहनों को जब्त किया उनमें एक स्विफ्ट कार (BR44U2727) फर्जी नंबर प्लेट के साथ, दूसरी स्विफ्ट (HR26CQ7559) और एक XUV3XO (BR07BD8917) शामिल है। पूरे मामले में थाना अलीनगर में मु.अ.सं. 172/2025 के तहत आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।